
देश की सुरक्षा के लिए टिहरी जिले के प्रवीण सिंह जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए, प्रवीण सिंह सीना तानकर कर आतंकियों का मुकाबला किया,जम्मू कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में दुश्मनों से लोहा लेते हुए टिहरी जिले के पांडोली गांव के वीर प्रवीण सिंह शहीद हो गए हैं,इस खबर के बाद पूरा क्षेत्र के लोग गमगीन हैं।
वीर सपूत प्रवीण सिंह के शहीद होने की खबर सुनने के बाद प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने भी वीर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया है,सीएम ने लिखा कि जम्मू कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में राष्ट्र रक्षा करते हुए टिहरी जनपद के पांडोली गांव के निवासी वीर जवान प्रवीण सिंह की शहादत पर “शत-शत नमन”,आपके द्वारा देश की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए दिया गया बलिदान भावी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा, “जय हिंद”
दुश्मन की नापाक हरकत की वजह से उत्तराखंड के लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है इसके साथ ही लोग मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पीएम से मांग भी की है,
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी प्रवीण सिंह के शहीद होने पर दुख जताया है, उन्होंने कहा कि वीर सपूत प्रवीण सिंह के बलिदान को या देश कभी नहीं भूलेगा।