उत्तराखंडराजनीति

उत्तरकाशी में निकला जूलूस, भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

उत्तरकाशी संयुक्त संघर्ष समिति ने विश्वनाथ चौक से रैली निकालते हुए समिति के सभी कार्यकर्ता घटक संगठन हनुमान चौक पर श्री देवसुमन मंच पर पहुंचे। इस दौरान यूपी ट्रिपल एससी एवं विधानसभा में हुए भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की गई. साथ ही भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री धामी को घेरा व नारों के साथ क्रमिक धरना शुरू किया गया। जंहा पर समिति को अनेको सामाजिक संघटनो ,राजनीतिक पार्टियों व् छात्र संघटनो द्वारा समर्थन दिया गया।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नेत्री पुष्पा चौहान  द्वारा कहा गया कि इस प्रदेश मे जो सरकार चल रही है वो सिर्फ और सिर्फ घोटालो मे लिप्त है और अपने और अपने रिस्तेदारो को सरकारी नोकरी लगाने मे  लगी हुई है. अगर सरकार की मन्सा साफ है तो क्यों नही सरकार cbi जांच करवा रही,दोषियो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए दोषियो को बर्खास्त क्यों नहीं किया जा रहा है। uksssc और विधानसभा मे जो अनियमिता हुई है उसकी जांच हाइ कोर्ट के सिटींग जज की निगरानी व् cbi से करवाई जाए।
इस रैली मे आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता पुष्पा चौहान,ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर ,उत्तराखंड क्रांति दल के विष्णुपाल रावत, ओम छात्र संघटन से अमेरिकन पुरी,अध्यक्ष सुधीश रावत, प्रदेश सचिव आम आदमी पार्टी के दिनेश सेमवाल ,जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी राजेन्द्र बुटोला, किसान यूनियन गरवाल, चतरसिंह, बिनीता भटट, गीता गैरोला ये भी रहे शामिल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button