
चकराता। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में प्राचार्य प्रो.के.एल. तलवाड़ ने छात्र संघ के निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। छात्र संघ प्रभारी डा.जितेंद्र दिवाकर ने बताया कि अध्यक्ष अरविंद चौहान, उपाध्यक्ष गौरव राठौर, महासचिव राज वर्मा,सहसचिव दीपक तोमर, कोषाध्यक्ष कु.मनीषा राणा और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि उदय वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सभी पदाधिकारियों ने महाविद्यालय हित में कार्य करने की प्रतिबध्दता व्यक्त की। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि उदय वर्मा एपेक्स बाॅडी महासंघ चुनाव में भाग लेने ऋषिकेश परिसर जायेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में तमाम छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चीफ प्रॉक्टर डा.नरेश चौहान सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।