पेपर लीक प्रकरण में प्रश्नपत्र हल करने वाली प्रोफेसर सुमन को किया गया निलंबित

पेपर लीक प्रकरण में अब प्रश्नपत्र हल करने वाली प्रोफेसर सुमन को किया गया निलंबित! आदेश में लिखा गया कि पहले से खालिद के संपर्क में थी सुमन!! खालिद ने प्रश्नपत्र हल करने के लिए सुमन को किया था प्रेरित!!
खबर सार–: Uksssc पेपरलीक मामले में एक और बड़ी कार्यवाही हुई है जिसमें प्रश्न पत्र हल करके भेजने वाली प्रोफेसर सुमन को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को गलत नियत से पेपर लीक में भूमिका निभाने को लेकर प्राथमिक दृष्ट्या आरोपी पाया गया है।
दरअसल, 21 सितंबर रविवार को Uksssc स्नातक स्तरीय परीक्षा हुई थी. इस एग्जाम में हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र के तीन पेज लीक हुए थे. इस मामले में जहां पहले ही परीक्षा केंद्र में निगरानी के रूप में लापरवाही बरतने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट को निलंबित किया जा चुका है तो वहीं अब मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन राजकीय महाविद्यालय अगरौड़ा टिहरी गढ़वाल में इतिहास की प्रोफेसर है. परीक्षा केंद्र से खालिद नाम के युवक ने प्रश्न पत्र की फोटो परीक्षा केंद्र से बाहर भेजी थी