देहरादून , उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर देहरादून द्वारा आज दिनॉक-03.03.2023 को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अन्तर्गत महिला दिवस मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रबन्ध निदेशक, यू0सी0एफ0 एवं पूर्व सचिव, महिला आयोग कु0 रविन्द्री मन्द्रवाल उपस्थित थी। उन्होने बताया गया कि महिलायें वर्तमान समय में किसी से कम नही है। डिजिटली करण के वर्तमान युग में महिलाओं ने डिजिटल माध्यमों को अपने जीवन में बहुत उपयोग कर रही है। वर्तमान समय डिजिटली करण का समय है महिलाओं को डिजिटली करण के इस युग में सशक्त एवं स्वाबलम्बी बनना चाहिए। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि भारतीय खाद्य
निगम की उप महाप्रबन्धक श्रीमती सपना नारायण ने डिजिटल शिक्षा में महिलाओं की सहभागिता विषय पर कहा कि वास्तव में डिजिटल शिक्षा वर्तमान परिदृश्य में तकनीकी के क्षेत्र में महिलाओं को अधिक अवसर प्रदान कर रहा है। डिजिटल माध्यमों एवं सोशियल मिडिया को महिलायें वर्तमान समय में बेहतर तरीके से प्रयोग कर रही है। परिसर के प्रभारी निदेशक ने मुख्य एव ंविशिष्ट अतिथि का स्वागत किया और कहा कि महिलाओं के उत्थान मे समाज का सर्वागीण विकास है। मॉडल अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ0 नरेन्द्र जगुडी ने कहा नई शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत विज्ञान और तकनीकी के मामलों में आने वाले समय में महिलाओं की भागीदारी पुरूषों से अधिक रहेगी। महिलायें शोध के क्षेत्र में विभिन्न आयाम प्राप्त कर रही है। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ0 भावना डोभाल ने समस्त अतिथियों को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। परिसर देहरादून के इस कार्यक्रम में महिला उद्यमी श्रीमती माहेश्वरी खाती, श्रीमती बीना राठौर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता मित्र के रूप् में श्रीमती मीनाक्षी एवं श्रीमती बबली को सम्मानित किया गया।