जनता के द्वार कार्यक्रम महज खानापूर्ति, जनता में आक्रोश

लंबगांव : प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी उपली रमाेली के ग्राम पंचायत गरवाणगांव मे आयाेजित सरकर जनता के द्वार कार्यक्रम महज खानापूर्ति रहा जनता दरबार में नाेडल अधिकारी एंव ग्राम विकास अधिकारी के अलावा काेई भी अधिकारी कर्मचारी न हाेने के कारण फरियादी बैरंग लाैटे जिसके कारण क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियाें सहित लाेगाें मे आक्राेश बना हुआ है
जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल ने बताया कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम मे पट्टी उपली रमाेली दर्जनाें गांवाें के लाेग अपने घर गांव से कई किमी की पैदल दूरी मापकर कार्यक्रम मे पहुंचे लेकिन कार्यक्रम मे फरियाद सुनने के लिए काेई अधिकारी कर्मचारी न आने के कारण लाेगाें काे बैरंग लाैटना पढा उन्हाेने शासन प्रशासन की इस लचीली व्यवस्था काे जनता काे बेवकूफ बनाने वाला कार्यक्रम करार देते हुए कहा कि यह सरासर पहाड के दूर दराज गांवाें की भाेली भाली जनता एंव विकास के साथ खिलवाड है
उन्हाेेने जिला अधिकारी से कार्यक्रम में न पहुंचने वाले विभागीय अधिकारियाें एंव कर्मचारियाें के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल लाये जाने ती मांग की है इस माैके पर नाेडल अधिकारी मनाेज कुमार, नवीन बिष्ट, क्षेञ पंचायत सदस्य भगवान दास प्रधान विजयपाल सिह, प्रेम सिह असवाल, बलबीर असवाल, बचन सिह कंसवाल, विजय सिह, भान सिह, राकेश सिह, आदि ग्रामीण माैजूद थे





