

उत्तरकाशी। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति “दिशा”की त्रैमासिक बैठक आज यूजेवीएनएल गेस्ट हाउस चिन्यालीसौर में आरंभ हुई सभी विभागों के विभागध्यक्षो ने टेहरी सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह के सम्मुख अपने अपने विभागों की कार्य प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।सड़क,पेयजल,स्वास्थ्य,शिक्षा और रोजगार पर संबंधित विभागों के अधिकारियों ने विस्तार से कार्य प्रगति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की।माननीय विधायक गंगोत्री श्री सुरेश चौहान जी तथा प्रमुख भटवाड़ी श्रीमती विनीता रावत जी द्वारा,गंगौरी से अगोड़ा,भटवाड़ी से गोरशाली जखोल मोटर मार्ग का जल्द सुदृढ़ीकरण कार्य करने के लिए विभाग को निर्देश दिए।गंगोरी अगोड़ा रोड पर ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार को दुबारा ठेका दिए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया गया ,विभाग द्वारा बताया गया कि कई बारी टेंडर किए जाने पर भी कोई नया टेकेदार काम करने को नहीं आ रहा है जिस कारण वही ठेकेदार बार बार काम हासिल कर रहा है।महारानी जी ने कार्य प्रगति और गुणवत्ता परक कार्य अविलंब शुरू करने के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई के अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर प्रमुख मोरी श्री बचन पंवार द्वारा कड़ा विरोध किया गया।माननीय विधायक श्री सुरेश चौहान जी ने जामक लोंथरू सड़क पर सेकंड फेस के लंबित कार्य को आरंभ करने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर यमुनोत्री विधायक श्री संजय डोभाल,जिला अधिकारी श्री अभिषेक रुहेला,सीडीओ,डीडीओ,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रमेश चौहान,किरण पंवार,नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश सेमवाल,विजयपाल मखलोगा,श्री जगत चौहान,श्री विजय बडोनी,श्रीमती पूनम रमोला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।