
देहरादून । उत्तराखंड लोक विरासत कार्यक्रम के दौरान लोकेन्द्र प्रसाद नौटियाल की पुस्तक वक्त के सबक ( कहानी संग्रह ) का विमोचन गढ़रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी व पद्मश्री प्रीतम भरतवाण द्वारा किया गया। मंच गरिमा हेतु डा. के. पी. जोशी, संचालक-उत्तराखंड लोक विरासत 2022 / निदेशक चारधाम अस्पताल भी उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि श्री लोकेन्द्र प्रसाद नौटियाल केन्द्रीय सेवा में आसूचना ब्यूरो भारत सरकार से सेवा निवृत्त, अपर उपनिदेशक अपनी लेखन में रुचि फलस्वरूप अपनी प्रथम पुस्तक वक्त के सबक के प्रकाशन से साहित्य जगत में पर्दापण कर रहे हैं। श्री नौटियाल की यह पुस्तक 16 कहानियों का संग्रह है जो कि समाज की समसामयिक व्यवस्थाओं का प्रतिबिंब है। कहानियों का पठन निरन्तरता लिए हुए है। कहानियां सामाजिक जीवन पर लिखी गई है जैसे हम अपने आसपास देखते वह महसूस करते हैं।