राकेश राणा बने थानामंडी विधानसभा के प्रभारी
जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेशनल वाररूम के अध्यक्ष एस शशिकांत सेंथिल के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संस्तुति पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा को जम्मू कश्मीर की थाना मंडी विधानसभा ओर टिहरी जनपद से ही प्रदेश सचिव सैयद मुशर्रफ अली को राजौरी विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुसरफ़ अली ने सिर्फ नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई उसका अक्षरसा पालन किया जाएगा और पार्टी हित में पूरी तनमय्यता के साथ कार्य किया जाएगा ।
शीर्ष नेतृत्व द्वारा दोनों नेताद्वे को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय गुनसोला प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आशा रावत शहर अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार देवेंद्र नौटियाल पूर्व अध्यक्ष सूरज राणा नरेंद्र चंद्र रमोला मुरारी लाल खंडवाला खुशी लाल साहब सिंह सजवान शक्ति प्रसाद जोशी बालवीर कोहली ममता उनियाल अनीता रावत मीना शाह सबल सिंह राणा ज्योति प्रसाद भट्ट सोहन सिंह रावत जयवीर सिंह रावत वीरेंद्र सिंह रावत गीता राम गैरोला मुर्तजा बैग गब्बर सिंह रावत नवीन सिमवाल आदि लोगों ने सिर्फ नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए खुशी व्यक्ति की।