
अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के अल्मोड़ा बारामण्डल, सोमेश्वर एवं जागेश्वर के प्रत्याशी 27 जनवरी को रिटर्निंग ऑफिसर के सम्मुख अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे। उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पी0सी0 तिवारी ने कहा कि बारामण्डल में एडवोकेट गोपाल राम, सामेश्वर के किरन आर्या एवं जागेश्वर से एडवोकेट नारायण राम की ओर से नामांकन प्रस्तुत किया जायेगा। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी पार्टी प्रत्याशी नामांकन करेंगे।
उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा कि रामनगर क्षेत्र से बनगांव संघर्ष समिति उपपा के संयुक्त संघर्षशील प्रत्याशी चिन्ताराम ने आज अपना नामांकन प्रस्तुत कर दिया। उपपा ने कहा कि राज्य की जनता को ईमानदार, संधर्षशील और अपने सिद्धान्तों पर कायम रहने वाले प्रत्याशियेां का चुनाव कर आया राम गया राम की राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को सबक सिखाना चाहिए। उपपा ने कहा कि परिवर्तन पार्टी ने कहा कि राज्य की जनता जानती है कि परिवर्तन पार्टी अपने सिद्धान्तों व मुद्दों पर कायम रहते हुए निरन्तर संधर्ष कर रही है इसलिए उसे उम्मीद है कि यदि मतदाता खुद अपने साथ न्याय करेंगे तो उत्तराखण्डी अस्मिता के साथ भी न्याय होगा।