उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद के बाल भवन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आई एस पाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इससे पूर्व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुँह में मास्क पहने स्वयंसेवी सदस्यों द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत बाल भवन परिसर की साफ-सफाई की गई।
संयुक्त सचिव कमलेश्वर भट्ट ने बताया कि ध्वजारोहण के बाद परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ पाल तथा महासचिव पुष्पा मानस ने गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी देते हुए देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रेरक प्रसंग एवं अन्य महान व्यक्तित्वों से जुड़ी घटनाएं भी साझा कीं। वर्तमान में कोरोनाकाल की वजह से कोविड-19 की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों को कार्यक्रम से अलग रखा जाना ही उचित समझा गया।
अन्त में परिषद के आजीवन सदस्य डॉ जे सी मिश्रा के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर परमपिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई एवं उनके परिवारजनों को असीम शक्ति प्राप्त हो, संवेदना संदेश भेजा गया।
इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आई एस पाल, उपाध्यक्ष भूपेश जोशी, महासचिव श्रीमती पुष्पा मानस, सयुंक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, जनपद प्रतिनिधि आनन्द सिंह रावत, आजीवन सदस्य गुरु प्रसाद उनियाल, कार्यालय सहायक गणेश, मंजीत एवं आंगनवाड़ी सेविका उपस्थित रहे।