उत्तराखंडराजनीति

रैका को बनाएगें होम स्टे गांव

प्रतापनगर। ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि उत्तरद्वारिका पांचवें धाम के रूप मे प्रसिद्द सेम नागराजा धाम के नजदीक एंव रमणीक स्थल पर बसे रैका गांव काे भविष्य मे हाेम स्टे गांव के रूप मे विकसित करने का प्रयास किया जायेगा पट्टी उपली रमाेली क्षेञ के रैका, महरगांव, कंडियालगांव, बुडकाेट, सेरा ,बैल्डाेगी आदि गांवाें का भ्रमण करने के बाद लंबगांव मे पञकाराें से बातचीत मे ब्लाक प्रमुख रमाेला ने कहा कि पांचवें धाम के रूप मे प्रसिद्द सेम मुखेम नागराजा धाम लाेगाें की आस्था एंव विश्वास का केंद्र है आैर यहां से महज 2 किमी दूर घनघाेर जंगलाें के बीच एंव रमणीक स्थल पर बसे रैका गांव प्रतापनगर क्षेञ का दूरस्थ गांव है जाे आजादी के बाद से सडक सुविधा न हाेने कारण अलग थलग पडा हुआ था अब सडक मार्ग से जुडने पर इस गांव मे पर्यटन की संभावनाएं बढ गयी है उन्हाेने कहा कि यहां लुप्त हाेती हस्तकलाआें से निर्मित पुस्तैनी मकानाें की बनावटें,तिबारियां, ,खिडकियांएंव ऊंचे स्थान पर सुशाेभित  गांव सुंदरता बरबस ही पर्यटकाें काे अपनी आेर आकर्षित करने वाली है भविष्य मे रैका हाेम स्टे गांव के रूप मे विकसित हाेने से विकसित हाेने के साथ साथ यहा गांव से हाे रहे पलायन काे राेकने मे भी सहायक सिद्द हाेगा वर्तमान समय मे यहां नागराजा भगवान के दर्शन करने वाले लाेगाें एंव दर्शनार्थियाें काे लंबगांव सेरा माैहल्या माेटर मार्ग एंव काैडार दीनगांव माेटर मार्ग से सेम मुखेम पहुंचना पढता है लेकिन अब लंबगांव कंडियालगांव के माेटर मार्ग से सेम नागराजा मंदिर से 2 किमी दूर बसे रैका गांव तक सडक जा चुकी है आने वाले समय मे उक्त सडक मार्ग काे सेम नागराजा धाम से जुडने के बाद पर्यटकाें एंव दर्शनार्थियाें काे मेले के दाैरान लगने वाले जाम से भी निजात मिल पायेगी भ्रमण के दाैरान ब्लाक प्रमुख के साथ प्रधान भागेश कंडियाल, संदीप कलूडा, परमबीर कंडियाल  आदि माैजूद  थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button