उत्तराखंड
राइफलमैन जसवन्त सिंह रावत की जीवनी पर आधारित पुस्तक का विमोचन
देहरादून :
(नूरानांग (नेफा) का शूरमा बाबा जसवन्त सिंह रावत ) का विमोचन उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने लेखक मोहन सिंह कण्डारी को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने अथक प्रयासों से व अपनी अदभुत लेखनी के माध्यम से उत्तराखण्ड के लाल व राष्ट्र के अमर शहीद बाबा जसवन्त सिंह रावत के गौरवशाली इतिहास से हमको व भावी पीढ़ी को अवगत कराने का प्रसंशनीय कार्य किया है।
निःसंदेह यह पुस्तक उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी को उत्तराखण्ड के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराते हुए उन्हें राष्ट्रभक्ति की ओर प्रेरित भी करती है। इस अवसर पर आलम सिंह रावत,राजेन्द्र सिंह रावत,उमाकांत पांथरी,नवीन चंद्र जोशी, महिपाल सिंह कण्डारी व चन्द्रमोहन जदली उपस्थित थे।