टिहरी के राज्य निर्माण आंदोलनकारी देहरादून कूच करेंगे
आज नई टिहरी में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच की महत्वपूर्ण बैठक निम्नलिखित प्रस्तावों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट जी ने निम्न प्रस्ताव पेश किए जिन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया:
प्रस्ताव:
1: सरकारी नौकरी में 10% आरक्षण का विधेयक सरकार लागू करे।
2: राज्य आंदोलनकारियों को राज्य गठन सेनानी के रूप में घोषित किया जाय।
3: राज्य आंदोलनकारियों को प्रतिमाह 21000/(इक्कीस हजार रुपए) की पेंशन राशि स्वीकृत की जाय।
4: जिन चिन्हित राज्य आंदोलकारियो को पूर्व में पेंशन सम्मान राशि दी गई थी, और बाद में वे नौकरी लग गए, उनसे पुरानी वसूली न की जाय।
उपरोक्त प्रस्तावों पर आज दिनांक 10:07:2023 को “संयुक्त राज्य आंदोलनकारी मंच देहरादून “के बैनर तले पूरे प्रदेश के राज्य आंदोलनकारी मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे, और इन सभी प्रस्तावों को संयुक्त ज्ञापन में मुख्यमंत्री जी को दिया जायेगा। आज की इस बैठक में ज्योति प्रसाद भट्ट, किशन सिंह रावत, जयप्रकाश पांडे, मुशर्रफ अली, देवेंद्र नौडियाल, शांति प्रसाद भट्ट, बिक्रम सिंह कठैत, हरेंद्र सिंह तोपवाल उपस्थित आदि रहें।