संयुक्त निदेशक को भेंट की ‘संकल्प पत्र’ के द्वितीय अंक की प्रति

उच्च शिक्षा निदेशालय के दून विश्वविद्यालय परिसर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में ‘संकल्प पत्र’ के द्वितीय अंक की प्रति प्रो.ए.एस.उनियाल को भेंट की गई। गुरुवार को ‘संकल्प पत्र’ के संपादक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि नशामुक्त देवभूमि उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत प्रदेश की उच्च शिक्षण संस्थाओं में प्रत्येक माह आयोजित होने वाली गतिविधियों को इसमें प्रकाशित किया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी और अपर सचिव प्रशांत आर्य के शुभकामना संदेशों से युक्त इस अंक में 31 पृष्ठ हैं। नैनबाग महाविद्यालय की ‘सफल कहानी’ के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों के एंटी ड्रग्स कार्यक्रमों के चित्रों, पेपर क्लिपिंग्स, मौलिक गीतों और नारों को इस अंक में स्थान मिला है।पत्रिका में नोडल अधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर और मार्च-अप्रैल की गतिविधियों का विस्तृत विवरण भी दिया गया है। इस अवसर पर उप निदेशक प्रो.ममता नैथानी, सहायक निदेशक प्रो. दीपक पांडेय, उर्वशी जुयाल, भूपेंद्र रावत, मुकेश बिष्ट, डी.एस.नेगी, योगेश गिरि व अमित आदि मौजूद रहे।