उत्तराखंड
वृक्ष लगा कर किया श्री देव सुमन को किया याद
उत्तरकाशी | राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में श्री देव सुमन बलिदान दिवस पर टिहरी जनक्रान्ति के नायक को याद किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। महाविध्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो वसंतिका कश्यप ने श्री देव सुमन की प्रतिमा का अनावरण किया तथा सभी को अमर शहीद श्री देव सुमन के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
डॉ डी डी पैनुली ने सभी को श्री देव सुमन के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। डॉ एम पी एस परमार ने श्री देव सुमन को जन नायक बताते हुए उनके संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा की किस तरह श्री देव सुमन ने राजशाही का निर्भीकता से सामना किया और जीवन की अंतिम सांस तक लड़े। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिवाकर बौद्ध ने किया।कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण भी किया गया जिसमे आम, अशोक, नीबू आदि के पेड़ लगाए गए । इस अवसर पर डॉ सुरेश चंद्र, डॉ रुचि , डॉ जया, डॉ आराधना , डॉ आकाश , डॉ बचन लाल, डॉ पवेन्द्र, डॉ परदेव, डॉ सृष्टि, डॉ दीपिका, आदि सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।