सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन द्वारा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती- ढालवाला में गणतंत्र दिवस ध्वजा रोहण कर समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश की सुरक्षा के लिए संकल्प लिया गया। समारोह में शूरवीर सिंह चौहान,जबर सिंह पंवार,पी.डी.डिमरी,गुरु प्रसाद रणाकोटी,चिंतामणि सेमवाल, धनसिंह रांगड,विजेंद्रसिंह रावत,जयपाल सिंह नेगी, शीला रतूडी,राधारानी बिष्ट,बबीता सोवंसी,भगवान सिंह राणा,श्रीओम शर्मा,शंकर दत्त पैन्यूली,गोपालदत्त खण्डूड़ी, कृष्ण कुमार वर्मा, मोहन सिंह रावत, प्रेमबहादुर थापा,राजेश चमोली, लाखीराम रतूडी, गोविंद सिंह जेठुडी,गोविंदराम बिजल्वाण, रामेश्वर दयाल,प्रेमसिंह चौहान, संग्राम सिंह राणा राजेन्द्रसिंह भंडारी, दरमियान सिंह रावत,विजेंद्र पाण्डेय,शांति प्रसाद उनियाल, बलवीर पंवार,पूर्णानंद बहुगुणा,कन्हैयाला,देवीदत्त उनियाल,अब्बल सिंह चौहान,विशालमणि पैन्यूली,ओम प्रकाश थपलियाल,गोरासिंह पोखरियालआदि उपस्थित थे।