
प्रतापनगर। क्षेञ के पट्टी भदूरा के ग्राम पंचायत भरपूरियागांव मे भैरव देवता के नवनिर्मित मंदिर का जीर्णाेदार एंव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय हवन यज्ञ कार्यक्रम 14 दिसंबर से शुरू हाेगा उक्त आशय की जानकारी देते हुये लाेक गायक नरेंद्र पंवार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम 5 दिसंबर से शुरू हाेना था परंतु अपरिहार्य परिस्थितयाें के चलते स्थगित करना पडा था जाे कि अब कार्यक्रम 14 दिसंबर से शुरू हाेगा उन्हाेने बताया कि कार्यक्रम के दाैरान भैरव देवता के नव निर्मित मंदिर का जीर्णाेदार, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भैरव देवता के प्रसिद्द धार्मिक जागर की सूंटिग भी की जायेगी उन्हाेने क्षेञीय जनप्रतिनिधियाें सहित लाेगाें से कार्यक्रम मे भाग लेने का आहवान किया।