नई टिहरी। जाखणीधार ब्लॉक के चाह गडोलिया के अखोड़ी सैंण का विधायक डा. धन सिंह नेगी ने भ्रमण का विधायक निधि से निर्मित सड़क का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि वर्तमान कोश्यार ताल को जोडऩे के लिए सड़क की डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। जल्द ही शासन से स्वीकृति दिलाई जाएगी। दूसरी, ओर विधायक ने पिपलीगांव में नागराजा मंदिर में मूर्ति की स्थापना में शिकरत कर क्षेत्र की खुशी-खुशहाली का आशीर्वाद लिया।
विधायक धन सिंह नेगी ने अखोड़ी सैंण का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित थे। लेकिन विधायक निधि से एक किमी सड़क का निर्माण हो चुका है। कहा क जाखणीधार तहसील की दूरी कम करने के लिए चाह गडोलिया-अखोडी सैंण-कोश्यार ताल आठ किमी सड़क को मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल करवाया गया है। कहा कि वर्तमान में सड़क की डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। जल्द ही सड़क को स्वीकृति दिलाई जाएगी।
कहा कि जाखणीधार की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए कोश्यार ताल पंपिंग योजना के लिए 15 करोड़ रूपये स्वीकृत करवाकर निविदा प्रक्रिया हो चुकी है।दूसरी,ओर विधायक पिपली गांव का भ्रमण कर नागराजा मंदिर में आयोजित मूर्ति स्थापना में शिकरत कर आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान जोत सिंह रावत, रविंद्र सजवाण, कमल सिंह सजवाण, महिपाल सजवाण, दीवान सिंह नेगी, बुद्धि सिंह पुंडीर, गजेंद्र चौहान, लक्ष्मी डोभाल, शिबू सजवाण, हरि सिंह पुंडीर आदि उपस्थित थे।