नई टिहरी। प्रतापनगर के विधायक विजय सिंह पंवार ने प्रतापनगर को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता डा. वीरेंद्र कुमार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों से मुलाकात की।
प्रतापनगर विधायक पंवार ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर अवगत कराया कि 2017 में गृह मंत्री रहते हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने ओणेश्वर महादेव मंदिर में प्रतापनगर को केंद्रीय ओबीसी में शामिल करने का आश्वासन दिया था। बताया कि इस प्रस्ताव सीएम पुष्कर सिंह धामी से केंद्र सरकार और ओबीसी आयोग को भेजा है। उन्होंने रक्षा मंत्री को भगवान ओणेश्वर महादेव का छाया चित्र स्मृति चिह्न के रूप में दिया। सिंह ने कहा कि जल्द ही इस पर निर्णय होगा।
विधायक पंवार ने प्रतापनगर विधानसभा को केंद्रीय ओबीसी में शामिल कराये जाने का पत्र और उत्तराखंड शासन द्वारा समय-समय पर भेजे गये प्रस्तावों की पत्रावली को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमान डा. वीरेंद्र कुमार को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। कैबिनेट मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया।
विधायक ने उम्मीद जताई कि जल्द इस पर निर्णय होगा जिससे क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी। उन्होंने प्रतापनगर में केंद्रीय विद्यालय खोलने को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी भेंट की। इसके अलावा पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भी मुलाकात की।