बासर क्षेत्र में गुलदार के दहशत
टिहरी। टिहरी जनपद के बालगंगा रेंज के बासर क्षेत्र में कुछ दिनों से ग्रामीण गुलदार के दहशत में जी रहे हैं। जहां एक तरफ पहाड़ों से पलायन के कारण गांव के गांव खाली हो चुके हैं, वहीं जो लोग गांव में रह रहे हैं वो जंगली जानवरों से परेशान हैं।
टिहरी जनपद के बालगंगा रेंज में में केपार्स, मांदरा और कर्णगांव में चार दिनों से गुलदार ने अपना दहशत मचा रखा है जिस कारण ग्रामीण डरे हुए हैं। वन क्षेत्र कार्यलय बालगंगा चमियाला को जब इस संबंध में अवगत कराया तो वन विभाग की तरफ से वन दरोगा हरी प्रसाद नौटियाल और राम शरण उनियाल तत्काल मौके पर रवाना होकर क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचे और लोगों को सतर्क रहने को कहा और अपने आप पास की झाड़ियों को काटने, जंगल में अकेला ना जाए, पशुओं को देर सांयकाल तक बाहर ना रखें, बच्चों को अकेले बाहर ना भेजे कई उपाय और सुझाव दिया।
इस मौके पर पूर्व प्रधान के पास सूरत सिंह चौहान, रतन रावत बलबीर सिंह चौहान, पूर्व प्रधान मान्दरा मोहन लाल भट्ट, पूजा देवी, बर्फ लाल, मदन सिंह आदि कई ग्रामीण मौजूद रहे ।