उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग: ओवर रेट व रेट लिस्ट चस्पा न करने पर किया गया चालान

राजस्व विभाग द्वारा जनपद में संचालित अंग्रजी शराब की दुकानों का आज (मंगलवार को) औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर, ऊखीमठ व जखोली द्वारा उनसे संबंधित क्षेत्रों में स्थापित अंग्रेजी शराब की दुकानों का निरीक्षण करते हुए अनुज्ञापी/संचालक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय अधिकांश दुकानों में ओवर रेट की शिकायत पाए जाने पर चालान काटकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ने जिला मुख्यालय, तिलवाड़ा और अगस्त्यमुनि में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। सभी दुकानों में बाहरी व्यक्तियों को शराब लेने के लिए भेजा गया। इन सभी दुकानों में शराब पर ओवर रेट लेना पाया गया। साथ ही अधिकांश दुकानों में रेट लिस्ट भी नहीं लगाई गयी थी। जिसके बाद इनका मौके पर ही चालान किया गया।
इसके अलावा उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने काकड़ागाड़ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का निरीक्षण किया। यहां पर भी ओवर रेट की शिकायत मिली। जिसके बाद चालानी कार्यवाही की गई। वहीं दूसरी ओर उप जिलाधिकारी जखोली के नेतृत्व में मयाली स्थित अंग्रेजी शराब के सेंपल लिए गए तथा बीयर और अंग्रेजी शराब के सेंपल लेकर आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिए गए हैं। अंग्रेजी शराब की दुकानों से लागतार ओवर रेट ओर उपभोक्ताओं से अभद्रता करने की शिकायतें भी मिल रही थी। जिसके बाद यह कार्यवाही की गई।
उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया ने जखोली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मयाली में संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान का निरीक्षण किया। इसी तरह उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने काकड़ागाड़ में जबकि उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल के नेतृत्व में अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा व मकड़ी बाजार में संचालित हो रही अंग्रेजी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान समस्त उप जिलाधिकारियों ने मदीरा दुकानों के अनुज्ञापी/संचालकों को नियमानुसार बिक्रय करने के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी तरह से ओवर रेटिंग न करने की हिदायत दी। संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह से ओवर रेटिंग अथवा शराब की अवैध बिक्री पाए जाने पर संबंधित अनुज्ञापी/संचालक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही निकट भविष्य में भी औचक निरीक्षण की कार्यवाही जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button