
थत्यूड, जौनपुर विकास मंच का एक शिष्टमंडल थत्यूड जौनपुर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सी एच सी थत्यूड के कार्यालय मे जाकर मिले जिसमे एक ग्यापन थत्यूड जौनपुर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओ के सुघार व रिक्त चिकित्सा अघिकारियो की व्यवस्था के लिए दिया गया सी एम एस थत्यूड थत्यूड से महिलाओ के प्रसव व क्षेत्र के लोगो को ऐल्टरासाऊण्ड व्यवस्थाओ पर चर्चा हुई जिसमे सुघार का आश्वासन दिया गया है
ऐल्टरासाऊण्ड के लिए एक रास्ता निकाला गया कि यदि चार लोग एक दिन मे ऐल्टरासाऊण्ड के लिए होगे तो निशुल्क वाहन उपलब्ध होगा जो मसूरी ले जाकर मसूरी से वापस भी लाऐगे गांव मे जागरूकता के लिए भी आशा कार्य कर्तियो के माध्यम से सहयोग लिया जाय
पर भी चर्चा हुई इसके बाद थत्यूड टैक्सी यूनियन कार्यालय मे भी एक बैठक टैक्सी यूनियन अघ्यक्ष से वार्ता हुई जिनसे आग्रह किया गया है कि एक गाडी थत्यूड बाजार से सी एच सी तक प्रतिदिन चलाई जायेगी जिससे रोगीयो को सी एच सी तक आने जाने कि व्यवस्थाए उचित किराए पर सुविघा होगी सभी लोग अपना सहयोग समाज हीत मे दे व सरकार की सेवाओ का लाभ ले शिष्ट मंडल मे थत्यूड जौनपुर विकास मंच के अघ्यक्ष श्री आर एम भटट जी उपाध्यक्ष श्री महिपाल सिह रावत जी वीरेन्द्र सिह चौहान जी रमेश लेखवार जी महा मन्त्री खेमराज भटट आदि शामिल रहे