उत्तराखंडसामाजिक

सहकार भारती ने चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून – सनातन ज्योतिष परम्परा के अनुसार विक्रम संवत् 2079 की चैत्र मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तदनुसार 02 अप्रैल 2022 से हिन्दू नव वर्ष में चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व से पूर्व दिनांक 31 मार्च 2022 को सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक पंचायती शिव मंदिर सेवा समिति मोहकमपुर, देहरादून के आह्वाहन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, सामाजिक व्यक्तियों एवं स्थानीय निवासियों के संयुक्त स्वच्छता अभियान दल द्वारा मोहकमपुर स्थित पंचायती शिव मंदिर, फ्लाइ ओवर के नीचे सब्जी मार्केट एवं आस-पास के क्षेत्र में अनावश्यक उगी जंगली घास, खरपतवार की कटाई, बिखरे कूड़ाकरकट एवं गंदगी को साफ कर नगर निगम के कूड़ा वाहन में डाल साफ़-सफाई की गई।

स्वच्छता अभियान के दौरान नगर निगम देहरादून के 95 (2)नत्थनपुर वार्ड के पार्षद श्री रविन्द्र सिंह गुसाईं नगर निगम के सफाई कर्मियों की स्वच्छता टीम के साथ अभियान मे सम्मिलित हुए। इस स्वच्छता अभियान में पंचायती शिव मंदिर सेवा समिति, वार्ड नं० 95(2) नत्थनपुर के पार्षद एवं वार्ड नं० 67 मोहकमपुर के पार्षद क्षेत्र के बुद्धिजीवी एवं स्वच्छता के प्रति सजग एवं सतर्क स्थानीय नागरिक, ब्यापार मण्डल मोहकमपुर एवं सहकार भारती उत्तराखंड महानगर देहरादून से जुड़े पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों जन सेवकों, जन सरोकारों से सम्बन्धित सामाजिक कार्यकर्ताओं, कतिपय रेड़ी- ठेली सब्जी पटरी कारोबारियों ने अभियान में उत्साह पूर्वक साफ-सफाई में अपना सक्रिय योगदान दिया। सफ़ाई अभियान के दौरान संयुक्त दल के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के फ्लाईओवर के नीचे सब्जी एवं अन्य ठेली ब्यवसायियों को आस-पास स्वच्छता बनाये रखने, बाजार में ग्राहकों एवं अन्य आगंतुकों के वाहन पार्किंग एवं आने-जाने में कोई असुविधा न हो के मध्येनजर सड़क से पर्याप्त दूरी तक की सीमा रेखा के अन्दर ठेली या पटरी पर विक्रय सामग्री रखने की हिदायतें दी गई तथा गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त जुर्माना एवं अन्य वैधानिक कार्रवाई के लिए भी आगाह किया गया।

स्वच्छता अभियान के बाद मोहकमपुर बाजार, फ्लाईओवर के नीचे और शिव मंदिर के आस-पास की गंदगी मुक्त क्षेत्र की अलग तस्वीर सपष्टरुप से दिखाई दे रही थी। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, बरिष्ठजनों, सजग एवं सतर्क नागरिकों व स्थानीय निवासियों एवं अन्य राहगीरों ने स्वच्छता अभियान की सराहना की है। इस स्वच्छता अभियान में मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह वर्मा, सचिव श्री विक्रम सिंह रावत, सहकार भारती उत्तराखंड महानगर देहरादून के महामंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री नरेश चन्द्र कुलाश्री, मंदिर समिति के अन्य पदाधिकारी श्री विजय कुमार गुप्ता, श्रीमती आशा गैरोला, श्रीमती मंजखोला, श्री राजाराम गुप्ता, समाजिक कार्यकर्ता श्री सी०एल० कौशल, एवं अन्य सम्मिलित लोगों स्वच्छता अभियान में विशेष भूमिका निभाई।

पार्षद श्री रविन्द्र सिंह गुसाईं एवं पार्षद श्री रविन्द्र सिंह रावत ने पंचायती शिव मंदिर सेवा समिति के आवाह्न पर विशेष स्वच्छता अभियान में सम्मिलित क्षेत्र के सभी सजग-सतर्क एवं सामाजिक व्यक्तियों एवं संगठनों के द्वारा स्वच्छता के अभियान को एक अनूठी पहल तथा अनुकरणीय सामाजिक कार्य बताकर प्रशंसा की तथा भविष्य में जनहित के ऐसे सभी कार्यों में सक्रिय सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। पंचायती शिव मंदिर सेवा समिति मोहकमपुर, देहरादून की ओर से समिति के सचिव श्री विक्रम सिंह रावत के द्वारा स्वच्छता अभियान के सहभागी सभी संगठनों के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य स्थानीय निवासियों को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में दिये गये योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button