उत्तरकाशी । राष्ट्रीय कवि संगम की ओर सेआयोजित राम काव्य पाठ प्रतियोगिता में जिले के अनेकों प्रतिभागियों ने देश के महान रचनाकारों की रचनाओं का पटल पर प्रस्तुतकिया। राम काव्यपाठ प्रतियोगिता में सलोनी नौटियाल प्रथम रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0सच्चिदा नंद सिंह प्रधानाचार्य जीआईसी श्रीकोट ने की। कार्यक्रम का आरंभ उषा जोशी के सरस्वती वंदना से हुआ। ,मुख्य अतिथि डॉ 0राखी पंचोला , विशिष्ट अतिथि प्रदीप कोठारी रहे। संचालन गोपाल प्रकाश मिश्र ने किया। निर्णायक मंडल में राजेश जोशी,रवि कमल त्रिवेदी] आनंदी नौटियाल jgs( राम काव्य पाठ प्रतियोगिता की जिला संयोजिका साधना जोशी के संयोजन में यह कायर्यक्रम किया गया। राष्ट्रीय कवि संगम उत्तरकाशी से शाखा महांमंत्री डॉ0दीपिका वर्मा भी कार्य क्रम में शामिल रहीं।
राम काव्यपाठ प्रतियोगिता में सलोनी नौटियाल प्रथम, गंगा बहुगुणा द्वितीयएवं प्रमिला विजल्वाण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प
्रतियोगिता में ममता जोशी, नेहा सिल्वाल,ज्योत्सना रतूड़ी, ममता डोभाल,गीता गैरोला, डॉ अंजू नौटियाल,केशव रावत, राधिका नौटियाल, अक्षत, स्वाति, मनीषा,रिया मंजू, अनुपमा, सृष्टि ने प्रतिभाग किया।