कर्णप्रयाग महाविद्यालय में संस्कृत विभाग ने संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किये अनेक कार्यक्रम
कर्णप्रयाग, चमोली: डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत सप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। श्रावणी शुक्ल पूर्णिमा को प्रतिवर्ष सम्पूर्ण देश में संस्कृत दिवस मनाया जाता है।
महाविद्यालय में संस्कृत विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए श्लोकोच्चारण, निबन्ध, संस्कृतगीत, सम्भाषण शिविर आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्राचार्य प्रो. के.एल.तलवाड़ ने संस्कृत सप्ताह के समापन के अवसर पर शुभकामनाएं देते करते हुए कहा कि भारत की दो प्रतिष्ठा हैं, संस्कृत भाषा और भारतीय संस्कृति। विभाग प्रभारी डॉ. चन्द्रावती टम्टा ने कहा कि संस्कृत हमारी धरोहर है, इसमें समस्त ज्ञान का भंडार है। कार्यक्रम का संचालन डा. मृगांक मलासी ने किया।
इन कार्यक्रमों में पोस्टर प्रतियोगिता में अमीषा रावत प्रथम, शिवानी द्वितीय व मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकलगान में रिया प्रथम, ऋतु द्वितीय एवं सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओ में भी छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सात दिनों तक सम्भाषण शिविर का आयोजन भी डॉ. मृगांक मलासी द्वारा किया गया।इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।