

देहरादून। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपयी की जंयती के अवसर पर भारतीय विकास एंव शिक्षण संस्थान तथा मिशन 4G प्लस फाउडेशन की ओर से 24 एंव 25 दिसम्बर को बद्रीपुर स्थित नाईन पाइम वेडि्गं प्वाईट में मिट्टी, पानी, सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए विशाल मेला आयोजित किया जा रहा है मेले में इलैक्ट्रानिक कचडे को कोई भी व्यक्ति काउन्टर पर जमा कर सकता है। वर्तमान युवा पीढी को अपनी धरोहरो से जोडने के लिए कोई भी व्यक्ति हैरिचेज सामग्री को भी मेले में बतौर प्रदर्शनी लगा सकते है इसके लिए लोगों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री धामी और हरिदार के सांसद पोखरियाल निंशक एंव प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट भी उपस्थित रहे्गें। आयोजको ने बताया कि कार्यक्रम में नयी शिक्षा नीति को लेकर भी शिक्षा संवाद आयोजित होगा उन्होने इस सांस्कृतिक मेले में लोगाे से शिरकत करने को आवाहन किया है कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। मेले में हेरिटेज व मिट्टी से निर्मित कलाक्रति भी प्रदर्शित की जाएगी।