पौड़ी सहित इन तीन जिलों में 05 अगस्त को स्कूल की छुट्टी, भारी बारिश का है अलर्ट


उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के कई जनपदों में कल मंगलवार 5 जुलाई को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पौड़ी जिले में 05 अगस्त अर्थात मंगलवार को जिले के समस्त कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया।, बता दें कि टिहरी गढ़वाल जिले और उधमसिंह नगर के जिलाधिकारियों ने भी 05 अगस्त को अवकाश घोषित किया है।
उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनज़र पौड़ी, टिहरी और उधमसिंह नगर में प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दिनांक 05 अगस्त 2025 (मंगलवार) को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थान) तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।