उत्तराखंडशिक्षा

सैनिक स्कूल में चयनित छात्रों का किया सम्मान

महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल लमगांव के 2 छात्र सैनिक स्कूल के लिए हुए चयनित

लंबगांव ,महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल लंबगांव मे आयाेजित मेधावी छाञ सम्मान समाराेह मे राज्य आंदाेलनकारी देवी सिह पंवार एंव सभासद शाैरभ रावत ने आॅल इंडिया सैनिक स्कूल परीक्षा मे चयनित हुये करण रावत एंव ईशान भंडारी काे सम्मानित किया इस अवसर पर छाञ छाञाआें द्वारा विभिन्न प्रकार की मनमाेहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी शुक्रवार काे विधालय परिसर मे आयाेजित सम्मान समाराेह के मुख्य अतिथि देवी सिह पंवार एंव शाैरभ रावत ने दाेनाें हाेनहार बच्चाें काे ट्राॅफी एंव मैडल देकर सम्मानित किया तथा विधालय के प्रबंधक युद्दवीर राणा एंव समस्त शिक्षकाें का शाॅल आेढाकर सम्मान किया इस अवसर पर उन्हाेने कहा कि ईशान भंडारी एंव करण रावत ने इंटरनेशनल स्तर की परीक्षा पास कर पूरे क्षेञ का नाम राेशन किया है उन्हाेने सभी नन्हे मुन्हे बच्चाें सहित छाञ

छाञाआें का हाैंसला अफजाई करते हुये उन्हे भी करण एंव ईशान की कडी मेहनत से प्रेरणा लेने का आहवान किया समाराेह मे विधालय विगत वर्ष सैनिक स्कूल के लिए चयनित हुए आदित्य चन्द रमोला सहित राज्य स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में दितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित क्षेञ का नाम रोशन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया विद्यालय के प्रबन्धक श्री युद्धवीर राणा ने विधालय से प्रतिवर्ष राज्य एंव केंद्र सरकार द्वारा आयाेजित विभिन्न प्रतियाेगिताआें मे अनवरत सफलता हासिल करने वाले बच्चाें का श्रेय अभिभावक एंव शिक्षकाे देते हुये कहा कि विधालय लगातार बच्चाें के सामाजिक , सांस्कृतिक एंव शैक्षिक विकास के लिए समर्पित है इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री केदार सिंह राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंड वाल प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली,क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री हरि प्रसाद डिमरी ,व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष केशव रावत, सुमेर सिंह रावत , प्रधानाध्यापक प्रदीप नेगी, संजय रावत, देव सिंह रावत , पूर्व सैनिक संबीर चन्द रमोला, प्रदीप रावत ,विश्वेश्वर प्रसाद सेमवाल ,अभय रतूड़ी, कविता रावत, नीति,सृष्टि , प्रमोद भंडारी, गीताराम ,कल्पना,अंजना,प्रियंका,
संतोषी सुषमा ,सुमति रमोला आदि माैजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button