उत्तराखंडसामाजिक

गंगा सहकार ग्राम के माध्यम से बढाएगें स्वरोजगार

सहकार भारतीय के प्रांतीय अभ्यास वर्ग में लिया गया निर्णय

ऋषिकेश। सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री संजय पांचपोर ने कहा कि सहकार भारती उत्तराखण्ड में सहकारी समितियों एवं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से गंगा सहकार ग्राम एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न कार्यों एवं कारोबार स्थापित कराकर एवं उसमें स्थानीय लोगों को रोजगार से लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाएगी।  श्री संजय पांचपोर ऋषिकेश (देहरादून) के हरिद्वार रोड स्थित जयराम अन्न क्षेत्र के सभागार में आयोजित सहकार भारती के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग के दूसरे दिन के अन्तिम सत्र में मुख्य वक्ता के रुप में अभ्यास वर्ग में सम्मिलित सहकार भारती उत्तराखण्ड के प्रान्तीय, जनपद संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं सहकार भारती से जुड़े विभिन्न सहकारी समितियों एवं स्वयं सहायता समूहों के महिला एवं पुरुष प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया।  दूसरे दिन के सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व श्री संजय पांचपोर का सहकार भारती उत्तराखण्ड के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री रमेश सिंह चन्देल द्वारा श्री संजय पांचपोर जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ट वक्ताओं में सहकार भारती के नमामि गंगे स्वच्छता मिशन परियोजना के अन्तर्गत गंगा सहकार ग्राम योजना के संयोजक एवं सहकार भारती के केन्द्रीय आब्जर्वर/उत्तराखण्ड प्रान्त प्रभारी श्री अमरनाथ तिवारी जी एवं राष्ट्रीय स्वयं संघ उत्तराखण्ड के प्रान्त कार्यवाह श्री दिनेश सेमवाल जी का भी सहकार भारती उत्तराखण्ड की ओर से पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री संजय पांचपोर ने सहकार भारती उत्तराखण्ड के प्रान्तीय एवं सभी जनपद संगठनों से अपने-अपने क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की आर्थिक उन्नति हेतु बन उपज यथा बुरांश एवं विभिन्न जड़ी-बूटी की प्रचुर मात्रा में उपलब्ध प्राकृतिक सम्पदा एवं स्थानीय उत्पादों पर आधारित उद्यम स्थापित करने एवं उसमें स्थानीय लोगों को रोजगार देने हेतु लोगों से सम्पर्क कर उनका मार्गदर्शन एवं सहायता से उनकी आर्थिक समृद्धि के लिए दृढ इच्छा शक्ति के साथ मिशन मोड पर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने सहकार भारती की प्रान्तीय एवं जनपद संगठनों के पदाधिकारियों एवं इसके सभी कार्यकर्ताओं से स्थानीय कृषकों, उपभोक्ताओं एवं स्थानीय लोगों की आवश्यकता अनुसार उन्हे स्थानीय उत्पादों के विपणन हेतु क्रय-विक्रय,पर्यटन, ट्रांसपोर्ट, होम स्टे, डेयरी व्यवसाय, पशु/पक्षी ब्यवसाय एवं यात्रा मार्गों पर गंगा सहकार सुविधा केंद्र आदि की गंगा सहकार सहकारी समिति आदि विभिन्न अन्य समितियों एवं स्वयं सहायता समूहों के गठन की प्रक्रिया की जानकारी तथा उन्हें केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी की योजनाओं जानकारी व योजनाओं की शर्तों के अन्तर्गत उद्यम स्थापित कर सहकारी संस्था एवं लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करना वर्तमान परिवेश एवं परस्थितियों में बहुत ही  आवश्यक बताया। उन्होंने बताया कि सहकार भारती का केन्द्रीय संगठन समय-समय पर बैठकों, विचार गोष्ठी एवं अभ्यास वर्ग का आयोजन के साथ-साथ विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों के बारे में केन्द्र व राज्य सरकार, शासन, सहकारिता विभाग एवं अन्य विभागों के प्रमुखों से समय-समय पर निरंतर सम्पर्क एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा करती है। उन्होंने शहरों एवं गांवों में आर्थिक रुप से पिछड़े एवं कमजोर परिवार के सदस्यों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सबका साथ, सबका विश्वास एवं सबका विकास की भावना से सहकारी समितियों एवं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कारोबार करने की प्रणाली को स लक्ष्य को हासिल करने का बहुत ही उचित, सफल एवं एक कारगर उपाय बताया तथा प्रान्तीय एवं सभी जनपद संगठनों से इसी भावना के साथ सक्रियता से काम करना समय की आवश्यकता बतायी। गंगा सहकार योजना के संयोजक श्री अमरनाथ तिवारी ने अपने सम्बोधन में गंगा सहकार ग्राम योजना एवं उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपदों एवं सभी 114 तहसीलों की भौगोलिक स्थितियों एवं वहां की बन उपज एवं अन्य स्थानीय उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी का विवरण प्रस्तुत कर सहकार भारती के सभी प्रान्तीय एवं जनपद संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से क्षेत्र भ्रमण कर सहकारी समितियों के गठन करने में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को दृढ़ इच्छाशक्ति से इस पुनीत कार्य में अहम भूमिका निभाने के लिए कहा। उनके द्वारा ऋषिकेश में राफ्टिंग एवं केदारनाथ में खच्चर चालकों की सहकारी समिति, पर्वतीय जनपदों में जड़-बूटियों की औषधि सहकारी समिति तथा अन्य सभी जनपदों में वहां के स्थानीय उत्पाद व ब्यवसाय की सहकारी समिति के गठन पर बल दिया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त कार्यवाह श्री दिनेश सेमवाल ने अभ्यास वर्ग के सत्र को सम्बोधित करते हुए सहकार भारती संगठन की सेवा कार्यों की प्रसंशा करते हुए सभी सदस्यों से उत्तरायण्ड के दूर-दराज के पर्वतीय एवं अन्य क्षेत्रों में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को विभिन्न सहकारी समितियों में जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के कार्य को बहुत नेक एवं पुण्य कार्य बताया। विशिष्ट वक्ता एवं अभ्यास वर्ग कार्यक्रम ब्यवस्था संयोजक व उपाध्यक्ष सहकार भारती उत्तराखण्ड श्री अमित शांडिल्य ने पर्यटन विषय पर अपने सम्बोधन में बताया कि उत्तराखण्ड के पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की असीम सम्भावनाऐं हैं एवं यह राज्य सरकार के राजस्व की आय का प्रमुख स्रोत बताया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विगत वर्ष की तुलना में अत्यधिक लाखों धार्मिक श्रद्धालु पर्यटक एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स, राफ्टिंग,योग, ट्रेकिंग, कांवड़ यात्रा के लिए लाखों पर्यटक उत्तराखण्ड के विभिन्न धार्मिक एवं अन्य दर्शनीय स्थलों के भ्रमण हेतु पहुंचे।  बन उपज एवं जड़ी-बूटी एवं योग के विशेषज्ञ श्री धर्मानन्द बिजल्वाण ने उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में नैसर्गिक रूप से प्रचुर मात्रा में उपलब्ध बन उपज एवं उत्पादों के स्वास्थ्य वर्धक एवं औषधीय गुणों के बारे में जानकारी एवं विभिन्न बीमारियों यथा मधुमेय, डेंगू, बुखार, कोरोना एवं स्तन कैंसर, सर्दी-जुकाम आदि बिभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए इनके सेवन की विधियों पर प्रकाश डाला।  सत्र के दौरान सहकार भारती उत्तराखण्ड की महिला प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती बाला शर्मा, स्वयं सहायता समूहों की संचालिका श्रीमती श्यामा देवी चौहान, श्रीमती मंजू देवी श्रीमती चंचल भाटिया, मंजू देवी आदि ने उनके स्वयं सहायता समूहों के द्वारा तैयार उत्पादों को प्रदर्शित किया गया तथा अपने अनुभव साझा कर बताया कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ। उन्होंने ने सहकार भारती संगठन को सभी के उत्थान के लिए एक बहुत अच्छा प्लेट फार्म बताया। कार्यक्रम में सहकार भारती उत्तराखण्ड के क्षेत्रीय प्रभारी श्री दीपक चौरसिया, प्रान्तीय संगठन मंत्री श्री राजेश वर्मा, महामंत्री श्री देवेन्द्र चौहान, श्री प्रदीप, मंत्री विवेक शर्मा,   सहकार भारती उत्तराखण्ड महानगर देहरादून के अध्यक्ष मणी राम नौटियाल, महामंत्री नरेश चन्द्र कुलाश्री अन्य पदाधिकारी सर्वश्री राकेश डंगवाल, नत्थी सिंह राणा,सुधीर कुमार जोशी, विवेकानंद पन्त, देवाशीष गौड़, सहकार भारती उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपद संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य, सहकारी समितियों के पदाधिकारी, सहकार भारती से जुड़ी विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की संचालिकायें एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में सहकार भारती के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री रमेश सिंह चन्देल ने सभी गणमान्य अतिथि वक्ताओं एवं सभी प्रतिभागी प्रतिनिधियों को अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में उपस्थिति एवं सफलता के लिए आभार एवं धन्यवाद दिया गया।
ये रहे मौजूद-
संजय पाचपोर राष्ट्रीय संगठन मंत्री
रमेश चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष
दीपक चौरसिया, क्षेत्रीय प्रभारी
देवेद्र चौहान, प्रदेश महामंत्री
राजेश वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री
अमर नाथ तिवरी, प्रभारी
 मणि राम नौटियाल, अध्यक्ष महानगर देहरादून
नरेश कुलासिरी, महामंत्री महानगर देहरादून
बाला शर्मा, श्यामा चौहान, मंजू देवी, चंचल भाटिया और विवेक शर्मा आदि।
अमित शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष और ई पी सिंह को प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नामित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button