उत्तरकाशी में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति वृह्द जागरूकता हेतु गोष्ठी का आयोजन

प्रमुख अधीक्षक, डॉ0 बी0एस0 रावत, जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी की अगुवाई में कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार, उत्तरकाशी में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्वेता राणा चौहान, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तरकाशी की उपस्थित में किया गया। इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति वृह्द जागरूकता हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिला चिकित्सालय में तैनात मनोचिकित्सक डॉ0 प्रिया त्यागी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई कि मानसिक रोग से ग्रस्त व्यक्तियों के बारे आम जनमानस की धारणा ही अलग रहती है। मानसिक विकार, वैश्विक स्तर पर गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जिस पर अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो संपूर्ण स्वास्थ्य पर इसका नकारात्मक असर हो सकता है। स्ट्रेस-एंग्जाइटी के साथ शुरू होने वाली यह दिक्कत डिप्रेशन या अवसाद का रूप ले सकती है। मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर सामाजिक टैबू के चलते इनमें से ज्यादातर लोगों का समय पर इलाज नहीं हो पाता है।
मनोचिकित्सक द्वारा बताया गया कि मानसिक रोगी को सामाजिक रूप से बहिष्कृत माना जाता है उसे घृणा, उपहास और अंधविश्वास की नजर से देखा जाता है जबकि हमें अपने पास पड़ोस में मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों के साथ अपनत्व के साथ-साथ उन्हें अन्य लोगों की भांति व्यवहार करना चाहिए। इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्वेता राणा चौहान, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने और वैश्विक नागरिकों को मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता को प्रेरित करने के लिए है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि मानसिक रोग से ग्रस्त व्यक्तियों के लिये वही मानवाधिकार हैं, जो कि एक आम नागरिक के लिए हैं। मानसिक रोगियों के लिए विधिक प्राधिकरण द्वारा कई सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसका वो विधिक द्वारा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ0 कुलबीर राणा, प्रतिधारक अधिवक्ता, प्रवीण सिंह जिला विधिक प्राधिकरण, एम0एण्डई0 कुलदीप बिष्ट, जिला आई0ई0सी0 मैनेजर श्री अनिल सिंह, हरिशंकर नौटियाल, गिरीश व्यास, सीमा अग्रवाल, श्री राकेश उनियाल, मनोज भट्ट, राम संजीवन नौटियाल एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।