उत्तराखंड में चल रहे सशक्त भू कानून पर कल होगी संगोष्ठी
अल्मोड़ा: उत्तराखंडी अस्मिता की रक्षा के सवाल पर विभिन्न संगठनों द्वारा उत्तराखंड अवधारणा एवं भू कानून पर विचार करने पर आयोजित खुली गोष्ठी कल रविवार 11 बजे से शिखर होटल सभागार में होगी। संगोष्ठी के आयोजक मंडल ने उत्तराखंड में भू माफियाओं से संघर्षरत तमाम जन संगठनों, संघर्षशील ताकतों, प्रबुद्धजनों से भाग लेने की अपील की है।
आयोजकों ने कहा कि उत्तराखंड में एक बार पुनः कठोर भू कानून बनाए जाने की मांग तेज हो गई है, लेकिन यह मांग मात्र जमीनों की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने तक सीमित दिखाई दे रही है। उत्तराखंड में भूमि के सवाल को समग्रता के साथ व्यापक परिपेक्ष्य में समझने की जरूरत है, उत्तराखंड में व्यापक भूमि सुधार के बिना इस समस्या का समाधान नहीं खोजा जा सकता।
आयोजकों की ओर से पीसी तिवारी केंद्रीय अध्यक्ष उपपा, राजेंद्र सिंह रावत सालम समिति, ईश्वर जोशी उत्तराखंड संसाधन पंचायत, विनोद बिष्ट भूमि बचाओ संघर्ष समिति फलसीमा अल्मोड़ा, भावना पांडे उत्तराखंड छात्र संगठन, राजेंद्र सिंह राणा नैनीसार बचाओ संघर्ष समिति एवं अन्य सहयोगी संगठनों ने सभी साथियों से भागीदारी करने की अपील की है।