रुद्रपुर के भदईपुरा में सोमवार देर शाम संदिग्ध हालात में सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर श्रमिक के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया जांच में लग रहा है कि श्रमिक की मौत ठंड से हुई है।
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से आसपुर बरेली निवासी परमानंद (50) पिछले 15 साल से शहर के भदईपुरा में रहकर दिहाड़ी करता था। पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि भदईपुरा में सड़क किनारे एक शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पहुंचकर जांच की तो शव की पहचान परमानंद के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मोर्चरी में रखवा दिया। मंगलवार सुबह परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसएचओ विक्रम राठौर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा। वहीं परिजनों ने बताया कि सोमवार को परमानंद ड्यूटी में गए थे और वापस आते समय उनकी मौत हुई है।