प्रतापनगर । ब्लाक मुख्यालय सभागार मे आयाेजित क्षेञ पंचायत प्रतापनगर की बैठक मे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने सभी अधिकारी ,कर्मचारियाें काे अपनी जिम्मेदारियाें का ईमानदारी एंव कर्तव्यनिष्ठा से पालन करते हुये गांव के सर्वागीण विकास हेतु बहुआयामी एंव दीर्घकालिक याेजनाएं तैयार करने के निर्देश दिये बैठक मे आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर विकासखंड प्रतापनगर के चाैंदार, पिपलाेगी, हलेथ, एंव डाेडग थापला मे निर्मित अमृत सराेवराें का बेहतर निर्माण कर कार्य करने पर प्रधान प्रियंका देवी, बिरखाेदर सिह, मुकेश रावत, रणवीर चाैहान ,डीपीआे मनरेगा अवर अभियंता अंकित पाेखरियाल, जयवीर शाह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मुन्नबर हुसैन, एंव मनरेगा सहायक सुरेंद्र पंवार, दीपक पंवार, काे सदन मे डीडीआे एंव ब्लाक प्रमुख द्वारा प्रशस्ति पञ देकर सम्मानित किया गया ।
अमृत मान सराेवराें का निर्माण करने वाले जनप्रतिनिधियाें एंव कर्मचारियाें काे सम्मानित करते हुये ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि जनप्रतिनिधि गांव के सर्वागीण एंव दीर्घकालिक विकास के लिए बहुआयामी याेजनाआें काे बढावा दें बैठक मे प्रधान संगठन के अध्यक्ष लाेकपाल कंडियाल ने प्रतापनगर मे आधार कार्ड सेंटर खाेलने, तथा झूलते विधुत लाईनाें का समस्याएं उठाई, प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने लिखवारगांव मे शहीद सूबेदार चंद्रप्रकाश पैन्यूली के घर तक दाे किमी सडक बनाने , काेटालगांव मे बंद पडे नव निर्मित एएनएम केंद्र तथा काेटालगांव मे पशु गर्भादान केंद्र शुरू कराने की उठाई क्षेञ पंचायत सदस्य भरपूर आरती देवी ने भरपूर के चाैंरा नामे ताेक से हाैड तक दाे किमी सडक का निर्माण करवाने की मांग की बैठक मे जनप्रतिनिधाें ने सीएचसी प्रतापनगर एंव चाैंड मे विगत दाे वर्षाें से बंद पडी एक्सरे मशीनाें के संचालन हेतु अब तक एक्सरे टैक्नीशियनाें की नियुक्ति न हाेने पर स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यप्रणाली के प्रति नाराजगी व्यक्त की बैठक मे ज्येष्ट प्रमुख कामना देवी सेमवाल, डीडआे सुनील कुमार, उपजिलाधिकारी प्रेमलाल,खंड विकास अधिकारी साकिर हुसैन, वन रेंजर मुकेश रतूडी, क्षेञ पंचायत सदस्य पुरूषाेत्तम पंवार, विनय राणा, प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली, नत्थी सिह राणा, सूरज रमाेला, आदि माैजूद थे ।