उत्तराखंडराजनीति

किशोर उपाध्याय के समक्ष कई लोग कांग्रेस में शामिल

नई टिहरी। जाखणीधार के गेवली (पाव) खास पट्टी में कई लोगों ने पूर्व विधायक/मंत्री किशोर उपाध्याय का भव्य स्वागत कर कांग्रेस पार्टी की सदयस्ता ग्रहण की है ।

इस मौके पर किशोर उपाध्याय ने युवकों को क्रिकेट किट प्रदान कर कहा कि वर्तमान सरकार ने गैस सिलेंडर ,कड़वा तेल, पेट्रोल, डीजल के दामो को बढ़ा कर माता बहनो के सर का बोझ बढ़ा दिया है , जब हमारी कांग्रेस की सरकार थी तब दाम बहुत कम थे, यह जितनी सड़के दिख रही है, यह सभी सड़कें मैंने आप लोगो के कहने पर स्वीकृत करवाई थी, कोशियार पंपिंग योजना भी आपकी डिमांड पर स्वीकृत करवाई यह सभी जूनियर हाई स्कूल और इंटर कालेज मैंने ही स्वीकृत करवाई थी। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना श्रीमती सोनिया गांधी ने आपके लिए स्वीकृत की थी, हम इसमें दो सौ दिनों का रोजगार देने की मांग भी कर रहे है, वनाधिकार आंदोलन के तहत मैं लगातार माँग कर रहा हूं।


इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम सिह नेगी, पूर्व प्रमुख जगदम्बा प्रसाद रतूड़ी, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष पदम सिह कुमाई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुँवर सिह राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट,जिला महामन्त्री महावीर गुनसोला,जिला बार के पूर्व सचिव सोहन सिंह रावत, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती दर्शनी रावत, बुद्धिजीवी प्रकोष्ट की अध्यक्ष ममता उनियाल,सेवादल की जिलाध्यक्ष आशा रावत,सोशल मीडिया के अध्यक्ष शक्ति जोशी, प्रधान भगवती रतूड़ी,पूर्व प्रधान भगवान सिह कुमाई, देवेंद्र सेमवाल, पूर्व रामपाल सेमवाल,बीडीसी सदस्य बालकृष्ण रतूड़ी,पूर्व प्रधान पूर्ण चन्द कुमाई, भगवान सिह बरीयाल, आदि उपस्थित रहे ।

ये हुए कांग्रेस में शामिल
बीडीसी सदस्य लवोई गांव रश्मि देवी, पूर्व बीडीसीसदस्यपवन कुमाई ,सेवानिवृत्त कैप्टन रतन सिंह भंडारी, दिनेश लाल, जितेंद्र कुमाई, राजेन्द्र बरियाल,अनिल कोठीयाल, देवी प्रसाद, हरीश कुमाई, महावीर सिंह,देव दास , पूर्व प्रधान लवोईगांव शांति देवी,पूर्व प्रधान कौशल्या देवी,जोत सिह कुमाई, दीपक कुमाई, हर्षित कुमाई, अंकित बरियाल।

यह मांगें भी उठाई
– परिवार के एक सदस्य को पक्की सरकारी नौकरी।
– केंद्र सरकार की सेवाओं में आरक्षण।
-.बिजली पानी व रसोई गैस निशुल्क दी जाय।
-जड़ी बूटियों पर स्थानीय समुदाय को अधिकार प्रदान दिया जाय।
– जंगली जानवरों से जनहानि होने पर परिवार के एक सदस्य को पक्की सरकारी नौकरी तथा ₹ पच्चीस लाख क्षति पूर्ति दी जाय।
– यहां के सभी निवासियों को OBC घोषित किया जाय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button