19 सितंबर से बद्रीनाथ से शौर्य जागरण यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा 19 सितंबर से बद्रीनाथ से शौर्य जागरण यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है 21 सितंबर को उत्तरकाशी में कैलाश आश्रम के पास गंगा नदी पर गंगा आरती के साथ 10:00 काशी विश्वनाथ मंदिर से शोभा यात्रा नगर भ्रमण के बाद हनुमान चौक में एक विशाल जनसभा का संबोधित करेंगी यात्रा का सफल बनाने के लिए बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी के सदस्य लोग घर-घर प्रचार कर रहे हैंऔर यात्रा का उद्देश्य बता रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अजय बडोला ने बताया हिंदू समाज को एक करने के लिए शौर्य जनजागरण यात्रा निकाली जा रही है उत्तराखंड में लव जिहाद लैंड जिहाद नशा जिहादको रोकने के लिए बजरंग दल कार्य कर रहा हैशौर्य यात्रा के माध्यम से हिंदू समाज को एक किया जाएगा अंकित जी विभाग संयोजक ने बताया बजरंग दल की शौर्य यात्रा को भावय बनाने के लिए युवाओं को सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति से जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है।
समाज में सनातन धर्म के लिए बजरंग दल युवाओ को जोड रही है शोर्य यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी तयारी पुण कर दी है जिस मे प्रदीप पवार पवन रावत अभिषेक नेगी मान सिह गुसाईं रमेश चनदोक मुनेनदर रावत साहब सिह विजय जगुडी गीता गैरोला किरन पवार उषा भट्ट सविता अर्चना मुरारी विकम नाथ सूभाष बडोनी ।ज्योति रातूडी़ जेंदर प्रसाद नोटियाल कृष्णा पंवार सहित अन्य लोग जनसमपर्क कर रहे है।