उत्तराखंडसामाजिक

शिव मंदिर: हेड देवता में तीन दिवसीय रूद्रभिषेक शुरू

स्थानीय बाजार लंबगांव मे हेड देवता की भूमि पर स्थित शिव मंदिर मे तीन दिवसीय रूद्रभिषेक पूजा पाठ कार्यक्रम विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू हाे गया है जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष भराेसी देवी एंव व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा ने संयुक्त रूप से किया बता देते हैं कि लंबगांव बाजार का शिव मंदिर की स्थिति विगत 35 वर्षाें से जीर्ण शीर्ण थी जिसके कारण स्थानीय बाजार के शिव भक्त मां बहिनाें सहित आम नागरिकाें काे सावन के महीने जल चढाने के लिए अन्य शिव मंदिराें मे जाना पढता था उक्त समस्या काे देखते हुये मंदिर  व्यापार मंडल लंबगांव द्वारा पिछले वर्ष मंदिर जीर्णाेदार निर्माण कार्य की शुरूआत की गयी थी मंदिर जीर्णाेदार के साथ साथ मंदिर परिसर के पास व्यापार मंडल सभागार की मराेम्मत के लिए नगर पंचायत लंबगांव , भाजपा विधायक विजय सिह पंवार एंव ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला सहित व्यापार मंडल लंबगांव के समस्त व्यापारियाें द्वारा एकजुटता के साथ सहयाेग प्रदान करते हुये हाथ बढाया गया मंदिर का जीर्णाेदार निर्माण कार्य पूरा हाेने के उपरांत शनिवार से मंदिर मे तीन दीवसीय रूद्राभिषेक पूजा पाठ सहित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू किया गया मंदिर समिति के अध्यक्ष राेशन रांगड ने कहा कि कार्यक्रम समापन के दिन विशाल भंडारे के आयाेजन किया जायेगा इस माैके पर  व्यापार मंडल महामंञी आशीष रावत, उपाध्यक्ष जगदीप रावत ,काेषाध्यक्ष केदार बिष्ट, सभासद रविंद्र पाेखरियाल, आशीष राणा, नागराजा के पशुवा विश्वेश्वर प्रसाद सेमवाल , पुराेहित जगदीश प्रसाद नाैटियाल, चतुरानंद नाैटियाल, विजय रावत, संजय पाेखरियाल, गिरीश पंवार, कैलाश पंवार, सहित आदि माैजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button