देहरादून । एसटीएफ और क्लेमेनटाउन पुलिस ने हत्या के लिए सुपारी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।बताया गया कि पौड़ी जेल में बंद कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि की ओर से हत्या की सुपारी ली गई थी। आरोपियों केअनुसार लड़की के साथ ही एक युवक की कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या करवाने की योजना थी। इसके लिए उन्होंने दस लाख में डील की थी।
यह पता चला कि नरेंद्र ने किसी महिला की हत्या करने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी ली है। इसके बाद एसटीएफ ने नरेंद्र वाल्मीकि के शूटरों, अस्लाह सप्लायरों, उसके पुराने साथियों तथा सहयोगियों की निगरानी शुरू कर दी। हत्या करवाने के बारे में पता चला कि पूरा षड्यंत्र आपसी रंजिश और सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के लिए रचा गया था। पता चला कि 31 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर व मुजफ्फरनगर तथा हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र के कुछ गैंगस्टरों से नरेंद्र वाल्मीकि गिरोह के रुड़की निवासी मुख्य शूटर पंकज द्वारा संपर्क किया गया है, और तीन शूटर देहरादून आ रहे है। उनके थाना क्लेमेनटाउन के चंद्रबदनी क्षेत्र में आएंगे। सूचना पुख्ता होने के बाद एसटीएफ आशारोडी चैक पोस्ट के पास से तीन शूटरों नीरज पंडित निवासी मोहना फरीदाबाद, हरियाणा, सचिन निवासी सोरम पट्टी हस्वा,बुढाना मुजफ्फर नगर तथा अकिंत निवासी ग्राम सलारपुरा, सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया।