
उत्तरकाशी। पितृ उद्धार निम्मित श्रीमद भागवत कथा का आयोजन मनेरी गांव के नौटियाल बंधुओं द्वारा किया गया है। वासुकी नाग देवता गणेशपुर,मनेरी,ओंगी तथा हीना की देव डोलियों के दिशा निर्देशन में व्यास श्री शिव राम जी भट्ट के मुखारविंद से प्रवाहित ज्ञान गंगा का रसास्वादन सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री प्रताप रावत जी,भाजपा नेता श्री हरीश डंगवाल,श्री नागेन्द्र चौहान,मेनेरी सेवा आश्रम से श्री चत्तर जी,श्री रमेश नौटियाल,गणेशपुर से श्री अरविंद कुकरेती जी,हीना से भंडारी श्री रामचंद्र पंवार,अध्यापक श्री नौबर कठैत जी,श्री घनश्याम चौहान जी,श्री राधेश्याम चौहान जी सहित अनेक श्रोता गणों का सान्निध्य प्राप्त हुआ।भगवान नारायण की भव्य और दिव्य कथा का संगीतमय प्रकटीकरण श्रद्धालुओं में काफी लोकप्रिय हो रहा है,लोग घंटों एक ही मुद्रा में बैठकर कथा श्रवण करते दिखे।