बहनों को पसंद आ रही गाय के गोबर से निर्मित सुंदर फैंसी राखियां
रक्षा बंधन का पवित्र।। त्योहार के अवसर पर बहन अपने भाई की कलाई पर रखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है हिंदू समाज का यह एक बहुत ही पवित्र पर्व है बहिने पहले से अपने भाई के लिए दूर-दूर राखियां भेज रही हैं जहां बाजार में अनेक प्रकार की फांसी राखियां उपलब्ध हो रही है वहीं जनपद उत्तरकाशी में विगत कई सालों से सामाजिक कार्यकर्ता अजय प्रकाश बडोला प्रबंधक पवित्र लीला बाल वाटिका ने गाय के गोबर से निर्मित सुंदर फैंसी राखियां बनाई है।
इनके साथ देवभूमि उत्तर के काशी की फोटो चार धाम की फोटो भगवान राम की फोटो के साथ अक्षत रोली मिश्री का पैकेट भी तैयार किया गया है जिनको बहन बहुत पसंद कर रही है अजय बडोला ने बताया कि बिगर 3 साल से गाय की गोबर की राखी बनाई जा रही है साथी विभिन्न स्वयं सहायता समूह की बहनों को भी इसका निशुल्क को प्रशिक्षण में स्वयं देते हैं राशि के साथ-साथ जन्माष्टमी के खिलौने गमले भी निर्मित करेंा रहे हैं रक्षाबंधन के बाद इनको आप अपने गमले में या खेत में डाल सकते हैं गोबर की राखी पहनेे का हमारा पौराणिक महत्व है गोबर पवित्र होता है और की हम सभी लोग पूजन करते हैं
रक्षाबंधन पर लोग भगवान पर भी राखी बांधते हैं तुलसी पर भी बांधते हैं इसलिए गाय के गोबर की राखियां ही तुलसी के पौधे पर बंधनीी चाहिए राखियां इस साल राष्ट्रीय श्रीराम सेवा दल कै राष्ट्रीय। मंत्री जितेंद्र चौहान एवं सूरज डबराल ने लगभग 200 से अधिक राखियां खरीद करविभिन्न हिंदू समाज के लोगों को निशुल्क वितरण कर रहे हैं इन राखियों को अब उत्तरकाशी से बाहर की बहने भी मंगा रही हैं इनं रखी निर्मित करने में श्रीमती अर्चना मुरारी नेगी एवं किरण नौटियाल का विशेष योगदान है उन्होंने बताया कि इनं राखियों को निर्मित करने से हमको एक छोटा सा स्वरोजगार दिया गया है वह आगे रक्षाबंधन के बाद जन्माष्टमी दीपावली के लिए भी वह आगे रक्षाबंधन के बाद जन्माष्टमी दीपावली के लिए विवेक इस कार्य में अपना सहयोग करके अपनी छोटी से आजीविका काम रही है इस पहेली की विभिन्न धार्मिक संगठन स्वागत किया है जिला व्यापार मंडल के सुभाष बडोनी जी ओमप्रकाश भट्ट जिला मंत्री रमोश चनदोक विश्व हिंदू परिषद ।प्रदीप पवार अभिषेक, मुरली, यशपाल गायत्री परिवार चंद प्ररकाश बहुगुणा स्वागत किया।