विभिन्न धार्मिक संगठनों के साथ सामाजिक संगठनों ने बैठक में लिया हिस्सा, लव जिहाद जैसे मद्दों पर जताई चिंता
![](https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2023/06/likhkar.jpg)
उत्तरकाशी : मंगलवार को हनुमान मंदिर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न धार्मिक संगठनों के साथ सामाजिक संगठनों ने भी भाग लिया। इस मीटिंग में विगत दिनों पुरोला, विकास नगर, आरा कोर्ट, उत्तरकाशी, गोचर आदि की घटनाओं व उसके बाद हो रहे आंदोलनों को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर सभी का एक मत से यह मानना था विगत कुछ वर्षों से देवभूमि में लव जिहाद की घटनाएं जिसमें स्थानीय बहू बेटियों को धर्म विशेष के लोगों द्वारा बहला-फुसलाकर भगाने का प्रयास किया जा रहा है बढ़ गयी है, वही दूसरी तरफ एक सोची-समझी रणनीति के तहत डेमोग्राफी चेंज किए जाने का प्रयास भी किया जा रहा है। जहां एक तरफ स्थानीय पर्वतीय मूल का व्यक्ति रोजगार को लेकर पलायन कर रहा है, वही यहां बड़ी तादाद में है धर्म विशेष के लोगों का आना संशय पैदा करता है।
आने वाले वक्त में ऐसा ना हो कि स्थानीय पहाड़ वासी अल्पसंख्यक होकर रह जाए क्योंकि इसके कई उदाहरण उत्तराखंड में है स्थान विशेष पर सामने आ चुके है। सभी व्यापार मंडल इकाइयों व ग्राम प्रधानों से भी आग्रह किया गया कि फड़, फेरी वालो पर रोक लगाने का प्रयास किया जाये। मकान मालिकों से गुजारिश की गई कि किराए पर देने से पहले गहन सत्यापन अवश्य ही कराएं साथ ही प्रशासन से भी सत्यापन अभियान की मांग की गयी। इन सारी चिंताओं को लेकर के विभिन्न संगठनों द्वारा ” हिंदू संगठन मंच’ का गठन किया गया जिसमें जिला व्यापार मंडल, नगर व्यापार मंडल, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय श्री राम दल, काशी विश्वनाथ सेवा मंडल, राष्ट्रीय हिंदू संगठन, गायत्री परिवार आदि संगठनों को शामिल किया गया।
पहाड़ों में कोई अप्रिय घटना न घटे शांति का माहौल बना हुआ रहे इसको लेकर के भी गहन विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर सुभाष बडोनी, अजय प्रकाश बडोला, रमेश चौहान, चैन सिंह चौहान, श्रीमती गीता गैरोला, काशीराम सेमवाल, कीर्ति सिंह मेहर, मुनेंद्र सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह गंगाड़ी, रमेश चंदोक, मनोज, शिवप्रसाद, अभिषेक गी, यशपाल उभान, रमेश राज रमोला, जयश्री त्रिवेदी, संजीव बहुगुणा आदि शामिल रहे।