घनसाली (टिहरी)। कामकाज के लिए विदेशों में रह रहे घनसाली क्षेत्र के समाज सेवियों के साथ मिलकर क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों ने क्षेत्र के बहु आयामी आधुनिक विकास को लेकर जन प्रयास (people effort) प्लेट फॉर्म संगठन का गठन कर एक नई पहल के साथ विचार विमर्श किया।
भिलंगना घाटी के मलेथ गांव , उतराखंड के गांधी स्व इन्द्र मणी बडोनी के अखोडी गांव में स्विटज़रलेंड में आईटी सेक्टर के प्रभारी सचिदानंद सेमवाल, स्विस बैंक के ट्रेडिंग हेड विनोद बिष्ट ने बताया कि विश्व के अनेक देशों में घनसाली क्षेत्र के सबसे अधिक प्रवासी रहते है। उनमे अधिकांश अपने सनातन हिंदू धर्म व संस्कृति के लिए आरएसएस के हिंदू स्वय सेवक के कार्यकर्ता के रूप में अपना योगदान देते है। स्विट्जरलेंड में हिंदू स्वयं सेवक कार्यकर्ता विनोद बिष्ट, सचिदानंद सेमवाल, खाडी देश मे कार्यरत पंचम सिंह राणा ने क्षेत्र के गांवों में अब तक बुनियादी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क,बिजली, पेयजल, सिचाई रोजगार , दूरसंचार कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी सुविधाओं से गांव विंचत है। ग्रामीण पलायन का दंश झेलने को मजबूर है।
संघ कार्यकर्ता समाज सेवी भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दर्शन लाल आर्य के प्रयास से विदेशों में कार्य रत प्रवासियों से संवाद व समनव्य किया जा रहा है। इस people effort समूह के जरिये समस्यों को समझने व समाधान का कारगर उपाय किये जाने के लिए संपर्क बैठके जारी है। समूह के सदस्यों ने पोखर, मलेथ, टुंगरी अखोडी आदि गांवों में जन संपर्क किया। अखोडी में आदर्श विद्यालय इंटर कालेज में अभिभावकों के सहयोग से विद्यालय मे मुख्य विषयों के अध्यापकों की नियुक्ति व विद्यालय की बद हाल स्थिति को सुधारने के लिए अध्यक्ष विक्रम घनाता के नेतृत्व में दिये जा रहे धरने स्थल पर जाकर समूह के सदस्य दर्शन लाल आर्य ने सरकार से बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए अविलंब अध्यापको की नियुक्ति के लिए मुख्य मंत्री को अबगत कराने का आश्वासन दिया।
समूह के सदस्यो ने ब्लॉक प्रमुख भिलंगना बसुमति घनाता से भेंट कर कार्य कर्मो की जानकारी दी। इस संपर्क अभियान में संगठन के कोर्डिनेटर तेजराम सेमवाल, दिवाकर सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र रावत, भजन रावत, गोविंद बडोनी, राजेंद्र थपलियाल, जितेंद्र थपालियाल, गजेंद्र राणा, गिरीश थपलियाल, देव नैथानी जगदीश सेमवाल , रमेश नेगी, हरी सिंह कंडारी, पूरब सिंह नेगी, सहित क्षेत्र के कई गण मान्य व्यक्तियों ने विचार व्यक्त किया।