उत्तराखंडसामाजिक

समाज सेविका शीरा देवी कुडियाल नहीं रहीं

अपने पीछे चार बेटों और चार बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गयीं

उत्तरकाशी। जिले की बड़ी सामाजिक हसती एवं अनुशासन प्रिय महिला शीरा देवी कुडियाल का लंबी बीमारी के बाद 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह प्रसिद्ध सामाजिका कार्यकर्ता एवं ठेकेदार महिमानन्द कुडियाल की धर्मपत्नी थी। वह अपने पीछे चार बेटों और चार बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी हैं। उनक बड़ा बेटा डॉ एस पी कुडियाल वर्तमान में चमोली जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हैं जबकी दूसरा बेता नरेंद्र कुडियाल अपने पेतिृक कारोबार ठेकेदारी को संभाल रहा है। तीसरा बेटा प्रसिद्ध अरकिटेक्ट इंजीनियर के सी कुडियाल हैं, जब्की चौथा बेटा आशीश कुडियाल होटल कारोबार स जुड़ा है।उनकी बड़ी बेटी सुषमा उनियाल भाजपा की वरिष्ठ महिला नेता हैं और टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी हैं।

प्रसिद्ध ठेकेदार महिमानन्द कुडियाल का 1988 में स्वर्गवास होने के बाद श्रीमती शीरा देवी कुडियाल ने अपने कर्मठता और जीवटता से पूरे परिवार को एक सूत्र में बांधे रखा,उनका बड़ा बेटा तब एमबीबीएस कर रहा था श्रीमती कुडियाल ने उन्हें डॉ बनाया ओर वह वर्तमान में चमोली जिले के सीएमओ हैं। दूसरे बेटे नरेंद्र कुडियाल ने अपने पिता का कारोबार संभाला और वह ठेकेदारी कर रहे हैं। श्रीमती कुडियाल ने दून स्कूल में पड़ रहे तीसरे बेटे को आरकिटेक्ट इंजीनियर बनाया जबकी चौथा बेटा होटल कारोबार को आगे बड़ा रहा है। उनकी पोती दंत चिकित्सक है जबकी पोता भी एमबीबीएस कर रहा है। श्रीमती कुडियाल की बेटी सुषमा कुडियाल का बेटा डॉक्टर प्रयंक उनियाल मैक्स अस्पताल में उत्तराखंड का पहला स्पाइनल सर्जन है। श्रीमती कुडियाल के सभी दामाद और बेटियां भी उच्च पदाें पर आसीन है। उनका अंतिम संस्कार 27 जून को केदारघाट में होगा। श्रीमती शीरा देवी लंबे समय से बीमार चल रही थी उनके निधन पर उत्तरकाशी सहित उनके पैतृिक गांव शुक्री और मायेके भेलुंता में शोक की लहर छा गयी है। सबने इश्वर से प्रार्थना की है की उनको अपने श्री चरणों में स्थान दे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button