उत्तराखंडसामाजिक

सीनियर सिटीजन सिटिजन ऑन के अनुभव से बदले का समाज

सीनियर सिटिज़न्स सोसाइटी प्रेमनगर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस धूमधाम से मनाया गया ! सहसपुरके विधायक श्री सहदेव पुंडीर जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजनों के पास अनुभव का पूरा संसार है उनके अनुभव से सीखने की जरूरत है इससे समाज को नहीं दिशा मिल सकती है समिति के लिए मैं हर संभव सहयोग का प्रयास करता रहूंगा
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को मनाया जाता है. यह दिन वृद्ध व्यक्तियों के समक्ष आने वाली समस्याओं को उठाने तथा सभी आयु वर्गों के लिए समाज के विकास को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 14 दिसम्बर 1990 को एक प्रस्ताव पारित कर 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में घोषित किया. इस दिन का उद्देश्य वृद्ध लोगों के अधिकारों की रक्षा करना, उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना और समाज में उनके योगदान को मान्यता देना है.
इस कार्यक्रम में प्रेमनगर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं राजनेतिक सँस्थाओ के प्रतिनिधियों के अलावा कई गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हुये ! सोसाइटी सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करती है।सिटिजन सोसायटी प्रेमनगर, देहरादून द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वयोवृद्ध श्री राम लाल, डा कौशल श्री जोगेंद्र पाल , श्री ओम प्रकाश चावला
डा द्वारका ठाकुर जी आदि के अतरिक्त पत्रकार श्री रवि भाटिया जी, श्रीमती चंपा महाजन श्रीमती नजमा परवीन एडवोकेट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. श्री जी एल पाहवा ने अपने गीतों से सभी का मनोरंजन किया। इस अवसर पर संरक्षक कैप्टन सी एस कन्याल जी, अध्यक्ष श्री ए के कौल , उपाध्यक्ष कैप्टन एच पी पुरोहित, सचिव श्री गुलशन माकिन ,सह सचिव श्री एस के चावला , कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार , लेखा निरीक्षक श्री अर्जुन कोहली ,
सभी कार्यकारणी सदस्यों सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं
राजनेतिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए . सभी मातृ शक्ति और वृद्धजनों का भी आभार व्यक्त किया गया।


इस कार्यक्रम को मूर्त रूप प्रदान करने वाले सोसाइटी के महानुभाव श्री जी एल पाहवा, श्री सोम गिरोटी, श्री संतोष थापा, श्री डी सी ध्यानी, श्री अर्जुन कोहली , श्री एस के चावला श्री अवतार सिंह बिष्ट आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर रामविहार से डा कोशल चन्दन सिंह नेगी भट्ट जी पटेल नगर से लछमी राणा उमाकपटियाराणा उमा कपटियाल सरिता कुडियाल आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button