केदार सिंह
प्रतापनगर। क्षेञ पंचायत प्रतापनगर की बैठक मे शिक्षा ,स्वास्थ्य,एंव क्षेञ के बदहाल पडे विभिन्न् माेटर मार्गाें के मुद्दे प्रमुखता से छाये रहे साेमवार काे ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर मे क्षेञ पंचायत प्रमुख प्रदीप रमाेला की अध्यक्षता मे आयाेजित बैठक मे प्रमुख ने सभी विभागीय अधिकारियाें काे जनप्रतिनिधियाें की समस्याआें काे गंभीरता से लेते हुये समयबद्द तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिये बैठक से पूर्व ब्लाक प्रमुख रमाेला ने ब्लाक मुख्यालय के नवीन एंव आधुनिक सुविधाअाें से सुसज्जित भवन का लाेकार्पण किया तत्पश्चात बैठक मे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला एंव डीडीआे सुनील कुमार द्वारा टिहरी बांध की झील मे तैराकी का रिकार्ड बनाकर अपने अदम्य साहस का परिचय देने वाले माेटणा निवासी ञिलाेक रावत सहित उनके दाेनाें पुञ रिषभ एंव पारस काे सम्मानित किया बैठक मे सक्षम अधिकारियाें के न आने पर ग्राम प्रधानाें ने नाराजगी जतायी बैठक मे ज्येष्ठ प्रमुख कामना देवी ,कनिष्ट प्रमुख संगीता देवी , क्षेञ पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर , गुलाब सिह, विनय देवी , जसपाल सिह, पुरूषाेत्तम सिह ,संगीता रावत आदि माैजूद थे।