सौम्यकाशी रोट्रेक्ट (रोटरी ) क्लब उत्तरकाशी द्वारा मातृ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
उत्तरकाशी । रोटरी क्लब विगत वर्षों से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है जिसमें ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया जता है जिन्होंने अनुकरणीय कार्य कर समाज में मिशाल कायम की है ।
इस अवसर पर हल चलाकर, पत्थर तोडकर, मशरूम उगाकर अपने बच्चों तथा परिवार का भरण पोषण करने वाली महिलाओं को शाल ओढाकर, स्मृति चिह्न तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की प्राचार्य प्रोफेसर सबिता गैरोला तथा विशिष्ट अतिथि जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर पमिता उनियाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस वर्ष 6 महिलाओं तथा 2 बालिकाओं को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिये सम्मानित किया गया जिनमें श्रीमती सरतमा देवी ग्राम पटारा को चाल- खाल संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में, श्रीमती भूम देई ग्राम भंकोली को हल चलाने तथा पत्थर तोडकर बच्चों के लालन पालन के क्षेत्र में, श्रीमती गंगा देवी ग्राम सिल्यांणा को चीड़ के कोन एकत्रित कर परिवार का भरण पोषण के क्षेत्र में, श्रीमती लीला देवी ग्राम महेडा को हल चलाकर बच्चों का लालन पोषण के क्षेत्र में, डाक्टर कुसुम उनियाल को स्कूल की स्थापना तथा जनसेवा के क्षेत्र में, दीपिका कैंतुरा ग्राम श्रीकोट को मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में, कुमारी स्वाति नौटियाल को संसद भवन में देवभूमि उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने के क्षेत्र में तथा खुशी नौटियाल को वेजुवान जानवरों के प्रति प्रेम एवं सेवा के क्षेत्र में ।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार नौटियाल ने क्लब के द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम को अजय पुरी, प्रताप सिंह बिष्ट “संघर्ष”, सुरेन्द्र दत्त उनियाल,क्लब के सचिव डाक्टर महेंद्र पाल सिंह परमार के साथ साथ सम्मानित महिलाओं ने भी सम्वोधित किया । डाक्टर दीपिका द्वारा कार्यक्रम का सफल और सुन्दर संचालन किया गया ।
इस अवसर पर क्लब की कोषाध्यक्ष मुक्ता गौड़ मोहन डबराल जमुना प्रसाद उनियाल श्रीमती रमा डोभाल कुसुम रेखी सुनीता बिष्ट लीना कुडियाल चंचल गुम्बर मनोज भंडारी , नागेन्द्र थपलियाल, मोहन लाल अवस्थी, भास्कर रतूड़ी अखिलेश, सतेन्द्र नौटियाल ,श्रीमती विमला, प्रेरणा उनियाल, रा क्या महावि उत्तरकाशी एवं रा बालिका इ का उत्तरकाशी की एन सी सी बालिका कैडेट्स सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।