‘बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाव’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

31 मई 2024: तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी के बीएड विभाग में ‘बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाव’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जंहा तंबाकू उत्पादों के नुकसान के विषय में बीएड प्रशिक्षुओं को बताया गया व चर्चा हुई।
भाषण प्रतियोगता में अंजलि उनियाल, अर्जुन सिंह, रवीश बिजल्वाण, शिवानी उनियाल, अंजलि, मनीषा, ज्योति एवं प्रतीक्षा उनियाल ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान अर्जुन सिंह, द्वितीय स्थान अंजलि उनियाल एवं तृतीय स्थान प्रतीक्षा उनियाल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भाषण के माध्यम से तंबाकू के उत्पादों, उनसे हो रहे विविध रोगों एवं सामाजिक-आर्थिक तंत्र पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव एवं बचाव के संदर्भ में व्यापक चर्चा की। कार्यक्रम में महाविद्यालय तंबाकू निषेध प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. डी.डी. पैन्यूलि ने कहा है कि तंबाकू से संबंधित सभी प्रकार की सामग्रियों के सेवन से व्यक्ति को दूर रहना चाहियॆ क्यूंकि नशा एक सामाजिक बुराई है तथा शिक्षा एवं जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है।
इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ के रूप में जिला अस्पताल उत्तरकाशी से दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजलि भट्ट एवं परामर्शदाता श्रीमती मीनाक्षी बुटोला ने तंबाकू से होने वाले मुख के रोगों तथा अन्य फेफड़े की बीमारी, हृदय रोग, कैंसर, किडनी, लीवर की जानकारी एवं बचाव के तरीकों से सभी को अवगत कराया। इससे पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला एवं बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह द्वारा महाविद्यालय एवं बीएड छात्र-छात्राओं को तंबाकू उपयोग न करने की शपथ दिलायी गयी। मंच का संचालन बीएड प्राध्यापक डॉ. रामधन नौटियाल द्वारा एवं निर्णायक की भूमिका डॉ. दीपक भंडारी एवं डॉ. सुषमा द्वारा निभायी गयी।
कार्यक्रम के इस अवसर पर सोनिया बिष्ट, पूनम नेगी, ममराज चौहान, गोपेश्वर भट्ट आदि उपस्थित रहे।