हरिद्वार। देव संस्कृति विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राज्य स्तरीय नैक प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य अतिथि शिक्षा सचिव शैलेश बगौली ने कहा कि विश्वविद्यालयों में शिक्षा एवं सुविधाओं का विस्तार करना जरूरी है इसके लिए महाविद्यालय और विश्वविद्यालय अपनी जरूरतों के प्रस्ताव सरकारों को दें। कार्यशाला में नैक प्रशिक्षण की जरूरतों के हिसाब से कार्य करने पर जोर दिया गया।
संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ उनियाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कहा गया कि हमारे महाविद्यालय नैक प्रशिक्षण के हिसाब से जितना अधिक ग्रेड पाएंगे उतना ही अधिक पुणे सुविधाएं मिल पाएंगे।