ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर में आयाेजित हुआ राज्य आंदाेलनकारी सम्मान समाराेह
लंबगांव: ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर में आयाेजित राज्य आंदाेलनकारी सम्मान समाराेह में ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला द्वारा राज्य आंदाेलनकारियाें काे सम्मानित किया और कहा कि विकासखंड की आेर से पहली बार शुरू की गई राज्य आंदाेलनकारियाें काे सम्मानित करने की परंपरा काे भविष्य में भी अनवरत जारी रखा जायेगा।
ब्लाक सभागार में आयाेजित राज्य आंदाेलनकारी सम्मान समाराेह में ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने राज्य आंदाेलनकारियाें काे स्मृति चिन्ह एंव अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए कहा कि राज्य आंदाेलनकारी उत्तराखंड राज्य प्राप्ति के प्रथम जननायक है जिन्हे प्रथम पंक्ति मे सम्मान पाने का हक है इस अवसर उन्हाेने राज्य आंदाेलनकारी देवी सिह पंवार, मुरारी लाल खंडवाल, बीरचंद रमाेला, भगवान सिह राणा, प्रेमदत्त जुयाल ,भीमदत्त भट्ट, रामभराेसे राणा, प्रेमदत्त जुयाल, श्याम लाल, नत्थी सिह रावत, चंद्रमणि जाेशी विनाेद पंवार लाेकेंद्र प्रसाद गैराेला, आदि राज्य आंदाेलनकारियाें काे सम्मानित किया
समाराेह के दाैरान राज्य आंदाेलनकारियाें ने एक सुर मे राज्य सरकार से उत्तराखंड मे स्थाई निवास की व्यवस्था काे खत्म कर मूल निवास की अनिवार्यता लागू करने की मांग की एैसा न हाेने पर उन्हाेने प्रदेशव्यापी आंदाेलन छेडने की चेतावनी भी दी है सम्मान समाराेह मे तहसीलदार पांडेय ,क्षेञ पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर,हरि प्रसाद डिमरी , पुरूषाेत्तम पंवार, प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली, संदीप कलूडा, जसपाल सिह, उत्तम सिह रावत, अंबिका डिमरी, रजवंत रांगड, ञैपन राैतेला, मधु रावत, आदि लाेग माैजूद थे।