देहरादून। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा जनता को लुभाने के लिए कोई कोरकसर नही छोड़ रही है।राजनीतिक मुद्दों के साथ ही वह भावनात्मक रूप से भी जनता को अपने पक्ष में मोड़ने के लिए जी तोड़ कोशिशों में जुटी है। इसके लिए पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के कार्यक्रम तय कर लिए गए हैं। इसी कड़ी में जनता से संपर्क करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताअब घर-घर गंगा जल पहुंचाकर जीत का आशीर्वाद लेने की तैयारी कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने संपर्क अभियान से लेकर बूथ स्तर युवाओं से लेकर बुजुर्गों के बीच संपर्क अभियान में जुटा है । संगठन भाजपा से छिटके अंसतुष्ट लोगों को संतुष्ट करने में जुटा हुआ था, जिसमें उसे कामयाबी भी मिली है। उत्तरकाशी जिले में वरिष्ठ नेता सूरतराम नौटियाल, बुद्धि सिंह पंवार, मुरारीलाल भट्ट जैसे कद्दावर नेताओं को फिर से पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ने में पार्टी कामयाब हुई है।ऐसे ही टिहरी में वरिष्ठ महिलानेता सुषमा उनियाल को भी पार्टी नेताओं ने मना लिया है।
पार्टी अब गंगा को लेकर लोगों की भावनाओं को भी कैस करने की तैयारी में है। पार्टी ने 12 शिवलिंगों से पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यमसे लोगों के घर पर गंगाजल पहुंचाने की योजना तैयार की है। जिसकी शुरुआत गृहमंत्री अमित शाह 30 अक्तूबर को उत्तराखंड यात्रा के दौरान करेंगे। कार्यकर्ता जगह-जगह स्टॉल लगाकर 12 शिवलिंग से लाये हुए जल को भक्तों में बांटेंगे। इससके लिए एक लीटर, दो लीटर और पांच-पांच लीटर के कैन तैयार कराए गए हैं। डाक या कोरियर के माध्यम से भी गंगाजल भेजा जाएगा। जिसके लिए कोरियर चार्ज लिया जाएगा।